अहमदाबाद विमान हादसा: मेडिकल हॉस्टल से कूदते छात्रों का वीडियो वायरल

अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के दौरान मेडिकल हॉस्टल में मची अफरा-तफरी का एक भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्र हॉस्टल की तीसरी मंजिल से जान बचाने के लिए चादरों और बालकनी की लोहे की जालियों के सहारे नीचे कूदते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह हादसा 12 जून को हुआ था, जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एअर इंडिया का विमान एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित मेडिकल हॉस्टल पर गिर गया।

हादसे में 274 लोगों की जान गई
विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में हॉस्टल और आस-पास मौजूद करीब 30 अन्य लोग भी जान गंवा बैठे। मृतकों में 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।

1000 डिग्री तापमान से शव झुलसे, डीएनए से पहचान जारी
विमान में आग लगने से घटनास्थल का तापमान करीब 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे अधिकांश शव बुरी तरह जल गए। ऐसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री ने भी किया दौरा, पूर्व मुख्यमंत्री का निधन
हादसे के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थल का निरीक्षण किया। मृतकों के परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया डीएनए मिलान के बाद की जा रही है। इस दुखद हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here