पश्चिम एशिया में तनाव के बीच एयर इंडिया की उड़ानें चरणबद्ध तरीके से फिर शुरू

पश्चिम एशिया में हालात सामान्य होने के संकेत मिलते ही एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं धीरे-धीरे फिर से शुरू करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि जैसे-जैसे कुछ क्षेत्रों में हवाई मार्ग दोबारा खुल रहे हैं, वैसे-वैसे उड़ानों का संचालन भी क्रमबद्ध रूप से बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही यूरोप जाने और वहां से आने वाली उड़ानों को भी आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया की अधिकतर उड़ानों को 25 जून से पूर्ण रूप से फिर से चालू कर दिया जाएगा। वहीं, अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तटों के लिए उड़ानों को भी जल्द शुरू करने की योजना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मार्गों में बदलाव और बढ़े हुए उड़ान समय की वजह से कुछ उड़ानों के रद्द या विलंबित होने की आशंका बनी रहेगी। कंपनी का प्रयास रहेगा कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो और सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य हो सकें। एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह उन हवाई क्षेत्रों से दूरी बनाए रखेगी जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब क्षेत्र में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। हाल ही में ईरान द्वारा कतर और इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागे जाने की खबर सामने आई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें कतर का अल उदैद एयरबेस भी शामिल है, जो अमेरिका का क्षेत्रीय सैन्य केंद्र है। यह हमले अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों—नतांज, इस्फहान और फोर्डो—पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में माने जा रहे हैं।

सीएनएन के अनुसार, इस घटनाक्रम पर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है। व्हाइट हाउस के सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री पीट हगसेथ और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ डैन केन स्थिति कक्ष में लगातार निगरानी कर रहे हैं। ईरान के सरकारी टीवी ने भी कतर स्थित अमेरिकी अड्डे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here