नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए पाकिस्तान के साथ सीजफायर का मुद्दा उठाया। विपक्षी नेता राहुल गांधी ने इस पर ‘नरेंदर सरेंडर’ जैसे पोस्टर भी जारी किए। अब इस विवाद में गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को सटीक जवाब दिया है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान की वास्तविकता समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा, आप सबूत मांग रहे हो तो पाकिस्तान वालों के चेहरे देखिए, सब साफ हो जाएगा।” अमित शाह ने यह टिप्पणी तेलंगाना के निज़ामाबाद में हल्दी बोर्ड के राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान की। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कहते थे कि भारत को चैन से नहीं रहने देंगे, उनके ठिकाने को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना बनाया है।