आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में डांस शो के दौरान एक मुर्गी को जानबूझकर मारने के मामले में कलाकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कलाकार ने कार्यक्रम में पक्षी का सिर काटकर उसकी बेरहमी से हत्या की। पशु अधिकार संगठन 'पेटा' (पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) की भारतीय इकाई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कृत्य का वीडियो साझा किया और कहा कि उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कदम उठाए हैं।
पेटा ने दर्ज कराई प्राथमिकी
'पेटा इंडिया' ने एक बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति को डांस शो के दौरान मुर्गी का सिर काटकर उसे बर्बर तरीके से मारते हुए दिखाया गया। पेटा इंडिया ने अनकापल्ली जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कलाकार और आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए काम किया।"
अपराधियों की मनोवैज्ञानिक जांच की मांग
कलाकार और आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 और 34 और पशु क्रूरता रोकथाम (पीसीए) अधिनियम की धारा 11 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्शकों में से किसी ने इस घटना को फिल्माया और मनोरंजन के नाम पर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पेटा इंडिया ने यह भी मांग की कि पशु के साथ दुर्व्यवहार के अपराधियों को मनोवैज्ञानिक जांच से गुजरना चाहिए।
मुर्गी का सिर काटा, खून चेहरे पर लगाया...
पशु अधिकार संगठन ने कहा कि शोध से पता चलता है कि जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं, वे कई बार के अपराधी होते हैं, जो फिर भविष्य में इंसानों सहित अन्य जानवरों को भी चोट पहुंचाते हैं। डांस शो की एक वीडियो क्लिप में लाल साड़ी पहने एक आदमी (कलाकार) अपने समूह के प्रदर्शन के हिस्से के रूप मुर्गी के सिर को काटते हुए दिखाई देता है। इस दौरान मुर्गी बहुत ज्यादा दर्द से छटपटाती है। यही नहीं, वह व्यक्ति मुर्गी के खून को अपने चेहरे पर भी लगाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समूह की पहचान विष्णु एंटरटेनमेंट के रूप में हुई है।