केरल तट के पास कंटेनर जहाज में बड़ा विस्फोट, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 4 क्रू लापता

केरल के तट से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में समुद्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 के अंडर डेक में विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद जहाज के चार क्रू सदस्य लापता हो गए हैं, जबकि पांच अन्य घायल हैं। जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर सवार थे और जहाज में भारी मात्रा में कंटेनर लदे हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, जहाज पर कुल 600 से अधिक कंटेनर थे, जिनमें से लगभग 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है और बचाव कार्य में जुटी है। विस्फोट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह किसी कंटेनर के अंदर विस्फोट हो सकता है।

भारतीय नौसेना के पीआरओ ने बताया कि यह मालवाहक जहाज सिंगापुर के झंडे तले चलता है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है। जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के लिए रवाना हुआ था।

राहत और बचाव अभियान जारी

भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए कोस्ट गार्ड का डोर्नियर विमान (CGDO) भेजा गया है। साथ ही, तीन तटरक्षक पोत — ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से), और ICGS सचेत (अगट्टी से) — को तत्काल घटना स्थल की ओर भेजा गया है।

तटरक्षक बल ने बताया कि लापता क्रू सदस्यों की खोज और घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार देने के लिए तीव्रता से प्रयास किए जा रहे हैं। जहाज पर बाकी बचे क्रू सदस्य फिलहाल सुरक्षित बताए गए हैं। तटरक्षक बल घटना की पूरी निगरानी कर रहे हैं और सभी संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here