2026 में बीजेपी 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी: अभिषेक बनर्जी

डायमंड हार्बर से सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि वर्ष 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। बुधवार को दक्षिण 24 परगना के सतगछिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।

अभिषेक ने कहा कि वर्ष 2021 में भाजपा 200 सीटों का दावा कर रही थी, लेकिन 77 सीटों पर ही सिमट गई। “अब मैं भरोसे के साथ कह रहा हूं कि 2026 में उनकी सीटें 50 से नीचे रह जाएंगी। यह कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास का परिणाम है,” उन्होंने कहा।

विकास पुस्तिका ‘साइलेंट रिवोल्यूशन’ का विमोचन

इस मौके पर सांसद ने ‘Silent Revolution’ नामक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया, जिसमें डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में बीते 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों का विवरण है। अभिषेक ने कहा कि यह क्षेत्रीय विकास जनता के समर्थन को और मजबूत बनाएगा।

बीजेपी पर भेदभाव की राजनीति का आरोप

भाजपा पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा कि बंगाल की संस्कृति में नफरत की राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है। “कुछ लोग दिल्ली और गुजरात के नेताओं को खुश करने के लिए बंगाल की आत्मा को बेचने पर तुले हैं, लेकिन राज्य की जनता सब जानती है और समय आने पर जवाब देगी।”

केंद्र सरकार पर धन रोकने का आरोप

उन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में तृणमूल की जीत के बाद केंद्र ने राज्य के लिए आवंटित फंड रोक दिए। उन्होंने कहा कि जनता ही तय करती है कि देश में कौन शासन करेगा और किसी का भी घमंड गिराया जा सकता है।

अभिषेक बनर्जी के इन बयानों से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस ने 2026 के चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और भाजपा के खिलाफ आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here