उपचुनाव 2025: आप की दोहरी जीत, भाजपा-कांग्रेस-टीएमसी को एक-एक सीट पर सफलता

पांच राज्यों की विधानसभा उपचुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) को दो सीटों पर जीत मिली है, जबकि भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने एक-एक सीट अपने नाम की है। 19 जून को हुए मतदान के बाद सोमवार को मतगणना पूरी हुई।

आम आदमी पार्टी को दो अहम जीत

गुजरात की विसावदर सीट पर आप नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा प्रत्याशी किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से शिकस्त दी। यह सीट पूर्व विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे से खाली हुई थी।
वहीं, पंजाब के लुधियाना पश्चिम से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से मात दी। यहां जनवरी में विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया था।

भाजपा ने कडी सीट पर बनाई पकड़

गुजरात की मेहसाणा जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 वोटों से हराया। यह सीट विधायक करसन सोलंकी के निधन से खाली हुई थी। हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस को केरल से बढ़त

केरल के नीलांबुर में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन के प्रत्याशी आर्यदान शौकत ने माकपा नेता एम. स्वराज को 11,077 मतों से हराकर सीट जीती। यह माकपा सरकार के लिए एक और उपचुनावी झटका है, जो इससे पहले तीन अन्य उपचुनाव हार चुकी है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की बड़ी जीत

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद ने भाजपा के आशीष घोष को 50,049 वोटों से हराकर सीट बरकरार रखी। यह सीट उनके पिता नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई थी।

इन परिणामों को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2027 के चुनावों का सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस दोनों को जनता के अस्वीकार का संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here