तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट: 10 मजदूरों की मौत, 20 घायल

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक गंभीर औद्योगिक हादसा सामने आया। पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे कुछ ही क्षणों में आग ने पूरी इकाई को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाके से मची अफरातफरी, मजदूर दूर जा गिरे

बताया गया कि यह विस्फोट सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री के रिएक्टर में हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ मजदूर विस्फोट की वजह से हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई और मजदूर जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

चार दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। राहत कार्य के लिए 108 एंबुलेंस सेवाएं और चिकित्सा टीमें भी मौके पर पहुंचीं। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को हैदराबाद रेफर किया गया है, जबकि अन्य को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

मलबे में फंसे होने की आशंका

विस्फोट के बाद फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्रों को खाली करवा दिया है।

दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पाउडर बनाती थी फैक्ट्री

स्थानीय जानकारी के मुताबिक, संबंधित केमिकल फैक्ट्री में फार्मास्युटिकल पाउडर का उत्पादन किया जाता था। यहां विभिन्न राज्यों से आए करीब 100 से अधिक मजदूर कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं।

जांच शुरू, इलाके में सतर्कता बढ़ी

प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की अपील की है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारियों ने कहा है कि पूरी स्थिति की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here