कश्मीर के पहलगाम बीते मंगलवार की दोपहर आंतकवादियों ने जन्नत को जहानुम में तब्दील कर दिया. जंगलों और पर्वतों से घिरे इस बड़े घास के मैदान में आंतकवादियों ने 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जैसे ही गोलियां चलनी शुरू हुईं, स्थानीय लोग सुरक्षा के लिए भाग गए, जिससे पर्यटक बेबस होकर रह गए. इस हमले ने ना जाने कितने लोगों के परिवार को अंधकार में धकेल दिया, फिलहाल इसी से जुड़ा एक बच्चे का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बच्चे ने अपने पिता को खो दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा उस दर्द को बयां कर रहा है, जिसमें उसने अपने पिता को खो गया. मासूम के चेहरे पर दर्द और गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. बच्चे का कहना है कि इधर इतना बड़ा आंतकी हमला हुआ और उधर आर्मी का पूरा बेस है, लेकिन बावजूद इसके इतना बड़ा हमला हो गया. इसके बाद बच्चा कहता है कि पहलगाम के ऊपर आर्मी रखो ताकि इस तरह का हमला हमें दोबारा देखने को ना मिले!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे का नाम नक्श है और इसके पिता का नाम शैलेशभाई कलथिया जो सूरत में एक बैंकर हैं. इस बच्चे ने पिता के अंतिम विदाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए आतंकियों की क्रूरता को अपने ऐसे बयां किया, जिसे सुन किसी का भी दिल पिघल जाएगा. बच्चे ने दर्दभरी आवाज में कहा कि फायरिंग के बाद हम छिप गए थे लेकिन इसके बाद भी नहीं बच पाए. बच्चे ने आगे बताया कि हम मेरे डैडी का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए यहां 23 अप्रैल को उनका जन्मदिन था लेकिन आतंकियों ने 22 अप्रैल को गोलीमार कर हत्या कर दी.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि यकीन मानों इस बच्चे की हालत को देखने के बाद मेरा दिल पिछल गया है भगवान इनके पक्का न्याय करेंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि सच में इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इन आंतकवादियों को भगवान नर्क में भी जगह ना दे.