कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक फर्जी वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर को सेनेटरी पैड पर दिखाया गया है, जो न सिर्फ भ्रामक है बल्कि बेहद अशोभनीय भी। श्रीनेत ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इसे फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
“फेक वीडियो से घटिया राजनीति”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस प्रकार की हरकतों से यह साफ होता है कि भाजपा और उससे जुड़े कुछ लोग राजनीतिक विरोध की आड़ में व्यक्तिगत स्तर पर हमला करने से भी नहीं चूकते। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान न केवल राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि महिलाओं के मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय को भी राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
“महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हो राजनीति”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चिंता जताई कि आज भी देश की बड़ी आबादी स्वच्छ और सुरक्षित मासिक धर्म उत्पादों से वंचित है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, यदि कोई जनप्रतिनिधि इस दिशा में प्रयास करता है तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, न कि फर्जी प्रचार से बदनाम किया जाए।
“बीजेपी दोहरे मापदंड अपना रही है”
श्रीनेत ने यह भी याद दिलाया कि कुछ वर्ष पूर्व सरकार ने सेनेटरी नैपकिन के पैकेट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर जारी की थी, जिसे ‘योजना की ब्रांडिंग’ बताया गया था। अब जब राहुल गांधी महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर प्रयास कर रहे हैं, तो भाजपा समर्थक उस पर आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो फैला रहे हैं, जो न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि दोहरे मापदंड भी दर्शाता है।
“महिलाओं की गरिमा के खिलाफ साजिश”
उन्होंने भाजपा समर्थकों पर आरोप लगाया कि वे राजनीतिक विरोध में इतनी दूर चले गए हैं कि महिलाओं की गरिमा और स्वास्थ्य की चिंता भी पीछे छूट गई है। सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसे लोगों को समाज में “विष घोलने वाला” बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।