देश में फिर सक्रिय हुआ कोरोना, 24 घंटे में चार मौतें, एक्टिव केस 6,483 पहुंचे

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हुई है— जिनमें दो महाराष्ट्र से जबकि दिल्ली और केरल से एक-एक मामला सामने आया है।

जनवरी 2025 से अब तक 113 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक कोविड-19 के चलते 113 लोगों की जान जा चुकी है। इन मौतों में सबसे अधिक 36 केरल से और 31 महाराष्ट्र से दर्ज की गई हैं। राजधानी दिल्ली में भी अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं।

कुल सक्रिय मामले 6,483
फिलहाल देशभर में कोरोना के कुल 6,483 सक्रिय मामले हैं। इनमें सबसे अधिक केस केरल से सामने आए हैं, जहां 1,384 लोग संक्रमित हैं। गुजरात में 1,105 और पश्चिम बंगाल में 747 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

राज्यों की तैयारियां और दिशा-निर्देश

  • उत्तर प्रदेश: सरकार ने सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाओं, पीपीई किट, टेस्टिंग संसाधन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ICU, वेंटिलेटर और आइसोलेशन बेड की तैयारियों के निर्देश दिए हैं।
  • नागालैंड: राज्य में इस सप्ताह पहला कोरोना मामला दर्ज हुआ है। संक्रमित मरीज दीमापुर में होम आइसोलेशन में है और उसकी हालत सामान्य है।
  • केरल: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए जून 2023 की गाइडलाइंस को फिर लागू करने का निर्देश दिया है।
  • कर्नाटक: गुलबर्गा मेडिकल साइंसेज संस्थान में कोविड के लिए 25 बेड का वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें ICU, HDU और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष बेड भी शामिल हैं।

नए वैरिएंट्स की पहचान
ICMR के अनुसार, देश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों से कोविड के चार नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है— LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। हालांकि WHO ने इन्हें फिलहाल गंभीर श्रेणी में नहीं रखा है और केवल निगरानी के दायरे में रखा है।

भारत में फिलहाल कौन-सा वैरिएंट सबसे अधिक
JN.1 वैरिएंट भारत में सबसे व्यापक रूप से फैल रहा है। हालिया टेस्टिंग में यह आधे से ज्यादा मामलों में पाया गया है। इसके बाद BA.2 (26%) और ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स (20%) का स्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here