एससीओ बैठक में डोभाल-वांग यी की मुलाकात, आतंकवाद और सीमा विवाद पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और भारत-चीन संबंधों पर अहम चर्चा की। यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। दोनों पक्षों ने आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने की इच्छा जताई और आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चा

डोभाल ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हर प्रकार के आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करना बेहद जरूरी है। उन्होंने ज़ोर दिया कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसमें किसी भी स्तर पर नरमी की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

भारत-चीन रिश्तों में सुधार की कोशिश

भारत और चीन के बीच संबंधों में आई खटास को दूर करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बीते वर्षों में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति बनी रही, जिसे लेकर दोनों पक्ष कई दौर की वार्ता कर चुके हैं। बैठक में दोनों देशों ने इस तनाव को सुलझाने और पूर्व-2020 की स्थिति बहाल करने की दिशा में गंभीरता दिखाई।

विदेश मंत्रालय का बयान

भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि बैठक में हालिया घटनाक्रमों की समीक्षा की गई और लोगों के बीच संपर्क को प्रोत्साहित करने जैसे द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विकास पर चर्चा हुई। वहीं चीन की ओर से कहा गया कि वह भारत के साथ मिलकर आपसी संबंधों को सामान्य करने और दोनों देशों के नेताओं द्वारा तय किए गए साझा एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here