ईडी की कार्रवाई: अभिनेत्री रान्या राव की 34.12 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव की 34.12 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। जब्त संपत्तियों में बेंगलुरु और तुमकुर जिलों में स्थित एक आलीशान आवास, प्लॉट, औद्योगिक स्थल और कृषि भूमि शामिल हैं।

CBI की FIR के आधार पर शुरू हुई कार्रवाई

ईडी ने यह जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर शुरू की थी। इस केस में मुंबई एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों (एक ओमान और दूसरा यूएई निवासी) को 21.28 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 18.92 करोड़ रुपये थी। इससे कुछ दिन पूर्व, 3 मार्च को, रान्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.213 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी। उनके आवास से 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ के स्वर्ण-चांदी आभूषण भी बरामद किए गए।

जांच में उजागर हुआ संगठित तस्करी रैकेट

ईडी की जांच में सामने आया कि रान्या राव और उनके सहयोगी तरुण कोंडूरू राजू सहित कुछ अन्य लोग एक संगठित सोना तस्करी नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। यह सोना दुबई, युगांडा समेत अन्य देशों से भारत लाया जाता था। कस्टम विभाग को धोखा देने के लिए फर्जी घोषणाएं कर सोने को अमेरिका या स्विट्ज़रलैंड भेजने का दिखावा किया जाता, जबकि हकीकत में इसे भारत में ही खपाया जाता था।

नकद लेनदेन और हवाला से फंडिंग

इस तस्करी रैकेट में शामिल व्यक्ति दो पासपोर्ट रखते थे—एक दिखावे के लिए और दूसरा वास्तविक यात्रा के लिए, जिससे जांच एजेंसियों की निगाहों से बचा जा सके। भारत में लाया गया सोना स्थानीय सर्राफा व्यापारियों को नकद में बेचा जाता और फिर हवाला नेटवर्क के माध्यम से पैसा विदेश भेजा जाता, जिससे आगे की तस्करी को फंड किया जाता। रान्या राव के डिजिटल उपकरणों से हवाला ऑपरेटरों और दुबई स्थित एजेंटों से संपर्क के पुख्ता प्रमाण भी ईडी को प्राप्त हुए हैं।

संपत्तियों का विवरण

ईडी ने जांच में 55.62 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (Proceeds of Crime) की पहचान की है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश कर वैध रूप देने की कोशिश की गई थी। जब्त की गई संपत्तियों में बेंगलुरु के विक्टोरिया लेआउट में एक आलीशान मकान, एक प्लॉट, तुमकुर में औद्योगिक जमीन और अनेकल तालुक में कृषि भूमि शामिल हैं, जिनकी संयुक्त कीमत 34.12 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर ईडी की नजर

यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय की सख्त नीति को दर्शाती है। यह मामला न केवल संगठित अपराध की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरे की ओर भी इशारा करता है। ईडी ने बताया कि जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here