पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीज़ा 27 अप्रैल 2025 से रद्द हो जाएंगे.
पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे. भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अब संशोधित वीज़ा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए.
बयान में कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा कदम
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक मेंकेंद्र ने कई उपायों की घोषणा की थी, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है.
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक के मद्देनजर ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का ऐलान किया है.