केरल तट पर शिप में धमाके, 18 की जान बची, 4 अब भी लापता

केरल तट के पास एक कार्गो जहाज़ में विस्फोट के बाद भड़की आग को बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। घटना के वक्त जहाज़ पर मौजूद 22 क्रू मेंबर में से 18 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि चार अभी भी लापता हैं। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

मंगलवार को तटरक्षक बल ने जानकारी दी कि मिड-शिप से लेकर एकोमोडेशन ब्लॉक तक और आगे कंटेनर बे तक आग और विस्फोट की घटनाएं हो रही हैं। फॉरवर्ड सेक्शन में आग पर नियंत्रण पाया गया है, लेकिन जहाज़ से लगातार घना धुआं उठ रहा है। बताया गया कि शिप लगभग 10 से 15 डिग्री तक एक ओर झुक गया है और कुछ कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं।

फिलहाल ICG के जहाज़ ‘समुद्र प्रहरी’ और ‘सचेत’ आग बुझाने और ठंडा करने के काम में जुटे हैं। कोच्चि से रेस्क्यू टीम के साथ ‘समर्थ’ नामक शिप को भी इस मिशन में लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह कन्नूर के अझिक्कल तट से करीब 44 समुद्री मील दूर यह हादसा हुआ, जब सिंगापुर की झंडी वाला कंटेनर शिप MV Wan Hai 503 अचानक आग की चपेट में आ गया और विस्फोट हो गया, जिससे कई कंटेनर समुद्र में गिर पड़े।

यह जहाज़ श्रीलंका के कोलंबो से भारत के न्हावा शेवा पोर्ट (मुंबई) की ओर जा रहा था। विस्फोट के तुरंत बाद क्रू मेंबर्स ने लाइफ राफ्ट के ज़रिए जहाज़ को छोड़ दिया। भारतीय नौसेना के INS सूरत ने इन राफ्ट से 18 लोगों को सुरक्षित निकाला और सोमवार शाम तक उन्हें मैंगलोर पोर्ट पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here