बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर ईद के अगले ही दिन फायरिंग होने के बाद से मामला गर्माया हुआ है. इस मामले में एक के बाद एक नए अपडेट आ रहे हैं. हाल ही में इस केस में मामला तब फंस गया जब पुलिस हिरासत में ही इस केस के एक आरोपी ने दम तोड़ दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि शख्स ने खुदकुशी की है. लेकिन आरोपी अनुज थापन का परिवार इंसाफ की गुहार लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है. वहीं इसी बीच मामले में नया अपडेट भी आ गया है. इस केस में पांचवा आरोपी भी पकड़ा गया है.