केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2029 के आम चुनाव में अपनी संभावित भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर संकेत देते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ भी देश ने देखा, वह मात्र एक झलक थी — असली तस्वीर अब सामने आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी तय करती है, और उन्हें जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, वह पूरी निष्ठा से उसे निभाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष साक्षात्कार में गडकरी ने कहा, “अब तक तो केवल न्यूज रील थी, असली फिल्म शुरू होना बाकी है। पार्टी तय करती है कि किसे क्या कार्यभार देना है, और मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे निभाऊंगा।”
“न कभी अपना राजनीतिक बायोडेटा आगे बढ़ाया”
गडकरी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी खुद को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किए और न ही कभी समर्थकों से सार्वजनिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। वह हमेशा पार्टी के निर्णयों का पालन करते हैं।
विदर्भ के किसानों के लिए काम करने की इच्छा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यह भी बताया कि इन दिनों उनका ध्यान सड़क निर्माण के साथ-साथ कृषि और सामाजिक मुद्दों पर अधिक है। उन्होंने कहा कि उनकी निजी इच्छा है कि वह विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए कार्य करें।
“जनसंख्या वृद्धि भारत की प्रति व्यक्ति आय में बाधा”
जब उनसे यह पूछा गया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय वैश्विक शीर्ष 10 में क्यों नहीं है, तो उन्होंने इसके पीछे जनसंख्या वृद्धि को कारण बताया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं, बल्कि एक गंभीर आर्थिक विषय है।
बडगुजर पर सवाल टाले
शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगुजर के भाजपा में शामिल होने से जुड़े सवाल को उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि वह उन्हें न तो जानते हैं और न ही कभी मिले हैं। गडकरी ने साक्षात्कार के दौरान मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की।