सूरत। सरथाना इलाके में शुक्रवार शाम 7:15 बजे एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने सरथाना बिजनेस हब के चाय पार्टनर कैफे की 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय राधिका जमनभाई कोटाडिया के रूप में हुई है। राधिका जामनगर जिले के कलावड़ तालुका के मोती भेगड़ी गांव की रहने वाली थीं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ सूरत के श्यामधाम मंदिर के पास विश्व रेजीडेंसी में रह रही थीं। उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं। पिता डायमंड फैक्ट्री में जेम आर्टिस्ट का काम करते हैं। राधिका सरथाणा के जकातनाका में विकास शॉपर्स की पहली मंजिल पर अपना क्लिनिक “श्रीजी फिजियो क्लिनिक” चला रही थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, राधिका की सगाई छह महीने पहले हुई थी और उनकी शादी 19 फरवरी 2026 को तय थी। घटना वाले दिन राधिका अपने डेली रूटीन के अनुसार क्लिनिक गईं और दोपहर में लौट आईं। शाम को उन्होंने ऑफिस स्टाफ से योगी चौक जाने की बात कहकर निकल गईं और सरथाना बिजनेस हब के चाय पार्टनर कैफे पहुंचीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि राधिका अचानक कुर्सी से उठकर रेलिंग पर चढ़ गई और 9वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। जमीन से टकराने की आवाज सुनकर आसपास लोग दौड़े, लेकिन तब तक राधिका की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राधिका ने यह कदम मंगेतर से हुई अनबन के बाद उठाया। सरथाना पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है और परिवार के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्मीमेर हॉस्पिटल भेजा गया।

परिवार में बेटी की असामयिक मौत से शोक का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।