उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी, दिल्ली-एनसीआर में बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR क्षेत्र के लिए धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ राहत मिल सकती है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली-NCR की भीषण गर्मी के कारण एसी और कूलर कई जगह ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में असमानता देखी जा रही है—जहां कहीं तेज गर्मी है, वहीं कई राज्यों में बारिश हो रही है। उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में गर्मी का प्रकोप लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

बारिश और मौसम की चेतावनियां
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हीटवेव का प्रभाव बना रहेगा। वहीं, मंगलवार को मेघालय, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, असम, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गोवा, पुडुचेरी और कोंकण क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, तेलंगाना, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र में 25 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।

राजस्थान में हीटवेव का प्रकोप
राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव जारी है। पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले चार-पांच दिनों तक हीटवेव के बने रहने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बेंगलुरु में भारी बारिश से हालात खराब
बेंगलुरु में लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें जलमग्न हैं और कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानी हो रही है। निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है और हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here