AGMUT कैडर में बड़ा फेरबदल: 40 IAS और 26 IPS अधिकारियों के तबादले

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर के बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। इस प्रक्रिया में अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं। इसमें अरुणाचल प्रदेश में तैनात चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, ये बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आईएएस अधिकारियों के तबादले
अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सचिव पद पर तैनात 2012 बैच के कृष्ण कुमार सिंह को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, लोअर दिबांग वैली के उपायुक्त सौम्य सौरव (2014 बैच), राजधानी ईटानगर के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ (दोनों 2016 बैच) को भी दिल्ली भेजा गया है।

अरुणाचल प्रदेश भेजे गए अधिकारी
गोवा में कार्यरत तीन आईएएस अधिकारियों—स्नेहा सूर्यकांत गिट्टे, अश्विन चंद्रु ए (दोनों 2019 बैच) और यशस्विनी बी (2020 बैच)—को अरुणाचल प्रदेश तैनात किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण
आईपीएस अधिकारी शरद भास्कर दराड़े (2013 बैच), जो वर्तमान में राज्यपाल के सचिव हैं, और 2014 बैच के महेश कुमार बर्णवाल को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह, विशेष जांच प्रकोष्ठ के एसपी अनंत मित्तल (दोनों 2015 बैच), और पश्चिम सियांग के एसपी अभिमन्यु पोसवाल (2018 बैच) का भी दिल्ली में तबादला हुआ है।

दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम भेजे गए अधिकारी
दिल्ली में तैनात आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार महला (2012 बैच), सुरेंद्र चौधरी (2013 बैच), और अनुराग द्विवेदी (2020 बैच) को अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही, मिजोरम में कार्यरत 2019 बैच के शिवेंदु भूषण को भी अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here