देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार से अधिक हो गई है, जिससे चिंता का माहौल बनने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र के नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान नोएडा में 32 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 190 तक पहुंच गई है। एक संक्रमित बच्ची की मौत की पुष्टि भी की गई है।
बढ़ते मामलों के मद्देनज़र प्रशासन ने नोएडा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा-163 लागू कर दी है। यह प्रावधान 7 जून से 9 जून तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में जिले में किसी प्रकार के धरने, जुलूस या जनसभा की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, बिना प्रशासनिक स्वीकृति के पांच या उससे अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों की सक्रियता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 5,364 सक्रिय केस हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सभी राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है। राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीते 24 घंटों में चार मौतें, घरों में हो रहा इलाज
बीते एक दिन में कोरोना से देशभर में चार लोगों की मौत हुई है। हालांकि अधिकांश मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से अब तक कोविड-19 से कुल 55 लोगों की जान जा चुकी है।
नोएडा में स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
नोएडा में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे सावधानियों को अपनाने की सलाह दी है। इसके साथ ही कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब जांच की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
कोविड से हुई एक बच्ची की मौत
एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह के अनुसार, जिले में अब तक कुल 190 मामले सामने आए हैं, जिनमें 79 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल हैं। वर्तमान में तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन महीने की एक बच्ची की मृत्यु हो चुकी है, जो इस साल की पहली कोविड मौत है। बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था। मौत की सूचना पोर्टल पर अपलोड होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।