‘झूठी धमकियों से नहीं डरता भारत’- सिंधु जल संधि पर मंत्री पाटिल का पलटवार

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने सिंधु जल संधि को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल संधि को स्थगित किए जाने को लेकर कोई नई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री स्तर पर होता है और जब भी कोई फैसला लिया जाएगा, वह पूरी तरह से देशहित में ही होगा।

पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पाटिल ने कहा, “पानी कहीं नहीं जा रहा है। वे जो कह रहे हैं, वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है। भारत सरकार किसी भी तरह की झूठी धमकियों से डरने वाली नहीं है।”

उन्होंने दो टूक कहा कि भारत अपनी नीतियों को लेकर स्पष्ट है और जो भी कदम उठाया जाएगा, वह राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर ही होगा।

Read News: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here