भारत ने 14,000 फीट पर AI-आधारित नेगेव LMG का सफल परीक्षण किया

भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है. देहरादून की BSS मटेरियल कंपनी ने अपनी नई AI-आधारित ऑटोनॉमस लीथल वेपन सिस्टम, नेगेव LMG का 14000 फीट की ऊंचाई पर सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण भारतीय सेना के साथ मिलकर किया गया.

  • स्थान: 14,000 फीट की ऊंचाई पर कठिन सीमाई इलाकों में.
  • उद्देश्य: हथियार की कार्यक्षमता और सटीकता का आकलन करना.
  • तकनीक: इस हथियार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगा है, जो दुश्मनों को पहचान सकता है. खुद से फायर कर सकता है.
  • सहयोग: भारतीय सेना और देहरादून की BSS मटेरियल कंपनी ने मिलकर यह परीक्षण किया.

यह तकनीक भविष्य के युद्धों में, खासकर सीमा क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. जहां मानव सैनिकों को तैनात करना जोखिम भरा होता है, वहां यह हथियार काम आ सकता है. इस तरह के परीक्षण ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं. यह परीक्षण भारत की रक्षा प्रौद्योगिकी में एक नया अध्याय जोड़ता है. AI-इनेबल्ड हथियारों से हमारी सेना को ज्यादा मजबूती मिलेगी. सीमा पर सुरक्षा बढ़ेगी. 

IMI नेगेव एनजी 5 की खासियतें

दुनिया की खतरनाक मशीन गन में से एक. इसका वजन 7.65 kg है. इसमें 5.56x45mm नाटो मैगजीन लगती है. यह गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट तकनीक पर काम करती है. यह एक बार में 850 से 1050 राउंड प्रति मिनट की दर से फायर करती है. गोलियां 915 मीटर प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकती है. इस मशीन गन की फायरिंग रेंज 300 से 1000 मीटर होती है. अधिकतम 1200 मीटर तक फायर कर सकती है. इसमें 150 से 200 राउंड की बेल्ट या 35 राउंड की मैगजीन लगाई जा सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here