अहमदाबाद: शहर में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत बुधवार को पवित्र जल यात्रा के साथ हो गई। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में संत, महंत और श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य रथ यात्रा 27 जून को निकाली जाएगी। प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमर कस ली है। इस बार भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ली जाएगी।
श्रद्धा और आस्था के साथ हुई जल यात्रा
जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी संत दिलीपदास महाराज ने बताया कि जल यात्रा में बड़ी संख्या में धार्मिक नेताओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। परंपरा के अनुसार, साबरमती नदी से 108 कलशों में पवित्र जल लाकर भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का माहौल भक्तिभाव और उल्लास से भरा रहा।
पुलिस का खास प्लान, AI से भीड़ पर निगरानी
हालिया सामूहिक आयोजनों में भीड़भाड़ के चलते हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच अब रथयात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए AI-आधारित तकनीक का सहारा लेगी।
सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल ने जानकारी दी कि अनुमान के अनुसार इस भव्य आयोजन में 14 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में CCTV कैमरों और ड्रोन से जुड़ा विजुअल एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर पुलिस कंट्रोल रूम को लाइव फीड देगा। इससे पता चलेगा कि किसी स्थान पर वर्तमान में कितनी भीड़ है और निकट भविष्य में कितनी और पहुंच सकती है।
तकनीक से मिलेगी समय पर चेतावनी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम न केवल भीड़ की गिनती और स्थान की अधिकतम क्षमता का आकलन करेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस बल की तैनाती और यातायात डायवर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगा। AI आधारित यह तकनीक आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में सहायक होगी।