राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि धनखड़ द्वारा सदन में विपक्ष के सदस्यों के संबोधन में लगातार व्यवधान डाला जा रहा है। सिब्बल ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले समेत कुछ मुख्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने यह भी दावा किया के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं में अयोध्या में जमीन खरीदी है। इसके अलावा सिब्बल ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर भी टिप्पणी की।

सिब्बल का उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी पर निशाना
राज्यसभा सांसद ने कहा कि सदन में विपक्षी नेताओं के भाषणों को टीवी पर नहीं दिखाया जाता। उन्होंने कहा कि राज्यसभा अध्यक्ष बार बार विपक्ष के नेताओं के भाषणों में हस्तक्षेप करते हैं। जब धनखड़ कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा तो माइक बंद कर दिए जाते हैं।  सिब्बल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति अध्यक्ष हामिद अंसारी के काम करने के तरीके को लेकर गलत टिप्पणी की और यह ठीक नहीं है। किसी भी सदस्य को को राज्यसभा अध्यक्ष पद का सम्मान करना चाहिए और उनकी पीठ पीछे उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’ सिब्बल ने कहा कि ऐसे आरोपों के सत्यापन की भी आवश्यकता है।   

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

कपिल सिब्बल का यह बयान कांगेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणियों के बाद आया है। दरअसल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। दो जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था, 'चाहे वे (विपक्ष) कितनी भी संख्या का दावा करें, जब हम 2014 में आए थे, तो राज्यसभा में हमारी ताकत बहुत कम थी और (तत्कालीन) सभापति का झुकाव कुछ हद तक दूसरी तरफ था, लेकिन हम गर्व के साथ देश की सेवा करने के अपने संकल्प से नहीं डिगे।’ उन्होंने आगे कहा था, 'मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि आपने जो निर्णय किया है, आपने हमें सेवा करने का जो आदेश दिया है, ऐसी किसी भी बाधा से न तो मोदी डरेगा और न ही यह सरकार डरेगी। हम जिन संकल्पों को प्राप्त करने के लिए निकले हैं, उन्हें पूरा करके रहेंगे।।' पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी अगस्त 2012 से अगस्त 2017 तक राज्यसभा के सभापति थे।

हमने सदन की कार्यवाही में ऐसा पहले कभी नहीं देखा- सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में नियमों का उल्लंघन किया है और हमने पिछले 20-30 वर्षों में सदन की कार्यवाही में ऐसा होते नहीं देखा। दुनिया की किसी भी संसद में ऐसा नहीं होता और न ही किसी सदस्य द्वारा ऐसा व्यवहार किया जाता है। किसी भी देश में सदन के अध्यक्ष द्वारा सदस्यों के भाषण को बार बार नहीं रोका जाता। लेकिन, मुझे लगता है कि सदन की कार्यवाही को चलाने में भारत के अपने अलग तरीके हैं। सदन में उच्च पदों पर बैठे सदस्यों को अपने काम करने का तरीका बदलना होगा और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विपक्ष से भी सलाह लेनी चाहिए।’

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
कपिल सिब्बल ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,‘जब प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान किया था तो उन्होंने दावा किया था इससे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा। उन्होंने वर्ष 2017 में यह दावा किया था लेकिन आतंकी हमले लगातार जारी हैं। अनु्छेद 370 हटा दिया गया। इसका मतलब अब सब कुछ केंद्र सरकार से हाथ में है। मेरा सवाल है कि सरकार क्या कर रही है?’