खरगे का तंज: अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत अकेला, मोदी की विदेश यात्राएं बेअसर !

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने बीते 11 वर्षों में 151 बार विदेश यात्राएं कीं और 72 देशों का दौरा किया, लेकिन इन दौरों से देश को ठोस लाभ नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 10 यात्राएं केवल अमेरिका के लिए थीं, फिर भी वैश्विक मंचों पर भारत को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए एक पोस्ट में खरगे ने लिखा कि जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक समर्थन की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब कोई देश खुलकर हमारे पक्ष में नहीं आया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री का कार्य सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दौरों पर जाकर तस्वीरें खिंचवाना भर है?

खरगे ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा दिए गए 1.4 अरब डॉलर के ऋण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह दिखाता है कि भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान को मदद मिल रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही थी, तभी अचानक संघर्षविराम की घोषणा कर दी गई, जिससे संदेह पैदा होता है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर भी खरगे ने केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम उनकी मध्यस्थता का परिणाम था। खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस विषय पर चुप्पी साध कर देश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here