केरल के कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। सुरक्षा कारणों से उठाए गए इस कदम के तहत विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी यात्रियों को उतार कर विमान की सघन तलाशी ली गई, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2706 कोच्ची से सुबह 9:11 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया था और उसे दोपहर 12:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन उड़ान के करीब ढाई घंटे बाद, सुबह 11:54 बजे इसे नागपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच प्रक्रिया जारी है। हालांकि, अब तक किसी खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया।