कोलकाता: शहर के खिदिरपुर बाजार में रविवार को लगी भीषण आग से भारी तबाही मची। आग की चपेट में आकर सैकड़ों दुकानें और गोदाम राख हो गए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक़, करीब 1300 से अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
देरी से पहुंची दमकल, आग ने लिया विकराल रूप
आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियाँ मौके पर देर से पहुंचीं। इस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और उसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
22 दमकल इंजन मौके पर तैनात, कारणों की जांच जारी
भीषण आग को बुझाने के लिए 22 दमकल वाहन लगाए गए हैं। आग बुझाने का अभियान घंटों चला। कोलकाता पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।