12 जून को अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई पहुंचा। एक अधिकारी के अनुसार, कैप्टन सभरवाल के शव के साथ एक टीम सुबह की फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी, जहां से उनके पार्थिव शरीर को पवई स्थित जल वायु विहार में उनके निवास पर ले जाया गया। 56 वर्षीय सुमित सभरवाल अपने वृद्ध माता-पिता के साथ मुंबई में ही रहते थे।
उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। उनके मित्रों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने उनके आवास पर एकत्र होकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। व्यवसायी निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे सहित कई लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैप्टन के पिता पुष्करराज सभरवाल और अन्य परिजन भी इस दौरान भावुक नजर आए। बाद में उनका पार्थिव शरीर चकला विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया।
गौरतलब है कि एयर इंडिया की उड़ान AI-171, जो 242 यात्रियों और क्रू के सदस्यों के साथ लंदन जा रही थी, 12 जून को अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकरा गई थी। इस हादसे में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की जान चली गई थी। इसके अलावा, जमीन पर मौजूद 29 लोगों की भी मौत हुई थी।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से बताया गया था कि विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान पायलट ने ATC को ‘MAYDAY’ सिग्नल भेजा, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो सका।