हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग: 8 की मौत, दर्जनों घायल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक भीषण आग की घटना सामने आई है। यह आग चारमिनार इलाके के गुलजार हाउस के पास स्थित एक इमारत में लगी, जिसमें झुलसने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। हादसा रविवार सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इमारत में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़की होगी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 10 एंबुलेंस भी तैनात की गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग में फंसे 8 लोगों को नहीं बचाया जा सका।

14 लोगों का रेस्क्यू

दमकल कर्मियों के मुताबिक, इमारत में अभी भी चार परिवारों के दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इमारत में लगभग 30 लोग रहते थे, जिनमें अधिकतर किराएदार थे।

अचानक भड़की आग

पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रात में अत्यधिक गर्मी होने के कारण इमारत के सभी एसी चालू थे, जिससे वायरिंग गर्म हो गई। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने अचानक विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here