आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक विधायक ने लाइन में खड़े मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में मतदाता ने भी विधायक को तमाचा मारा। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर ही मतदाता पर हमला कर दिया। मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, वाईएसआरसीपी के विधायक और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ए. शिवकुमार गुंटूर के तेनाली स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। यहां एक मतदाता लाइन पर खड़ा था। उसने विधायक से लाइन तोड़ने पर आपत्ति जताई। इस पर विधायक शिवकुमार का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।

उन्होंने तुरंत मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में मतदाता ने भी विधायक को तमाचा मारा। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक के समर्थकों ने मतदाता पर हमला बोल दिया।