मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, कांग्रेस ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में रहते हुए 11 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक ढांचे, देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक संतुलन को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को कमज़ोर करने का प्रयास किया है और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले फैसलों को बढ़ावा दिया है।

खड़गे ने कहा कि सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराने की घटनाएं और एकदलीय शासन थोपने के प्रयास संघीय ढांचे के लिए खतरा बने हैं। राज्यों के अधिकारों की अनदेखी लगातार हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में डर, नफरत और असुरक्षा का माहौल बनाकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के अधिकारों को सीमित किया जा रहा है। मणिपुर में जारी हिंसा को उन्होंने केंद्र की प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण बताया।

खड़गे ने आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जहां यूपीए सरकार के दौरान विकास दर औसतन 8 प्रतिशत थी, वहीं बीजेपी ने देश को 5-6 प्रतिशत की धीमी गति का आदी बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने उल्टा युवाओं को रोजगार से वंचित किया है।

महंगाई के कारण आम लोगों की बचत बीते पांच दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और आर्थिक विषमता ने शताब्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, बिना योजना के लॉकडाउन और असंगठित क्षेत्रों पर मार जैसी नीतियों ने करोड़ों लोगों का भविष्य प्रभावित किया है।

खड़गे ने यह भी कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और नमामि गंगे नतीजे देने में विफल रहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे सहित कई क्षेत्रों में पिछली सरकारों द्वारा बनाए गए ढांचे का श्रेय लेने के अलावा कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था कि बीते 11 सालों में मोदी सरकार ने संविधान की आत्मा को कमजोर करने वाले निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here