देशभर में सक्रिय हुआ मॉनसून, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी पांच दिनों तक आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 24 जून तक येलो अलर्ट जारी करते हुए शुक्रवार को गरज के साथ बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली में इस दिन न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इन राज्यों में तेज़ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 से 24 जून के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं, जबकि बिहार में 20 से 23 जून तक गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। झारखंड और ओडिशा में 20 से 22 जून के दौरान, तथा मध्य प्रदेश में 20 से 25 जून तक भारी बारिश का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में भी 20 जून को भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत में क्या हालात?
गुजरात, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 20 से 25 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों में आगामी एक सप्ताह तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में 20 से 24 जून तक गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।

उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य राज्यों के लिए अलर्ट
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 और 25 जून को वर्षा हो सकती है, वहीं हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 21 से 25 जून तथा हरियाणा में 20 से 25 जून तक भारी बारिश की आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 जून, पूर्वी राजस्थान में 20 व 23 जून और उत्तराखंड में 22 जून को तेज़ बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण भारत में भी सक्रिय है मानसून
तेलंगाना में 20 से 23 जून तक वर्षा का अनुमान है। इससे पहले, 19 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आगामी दिनों में रुक-रुक कर वर्षा जारी रहने की संभावना जताई गई है।

देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून का असर जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून का प्रभाव बना रहेगा और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here