NEET पेपर लीक मामले में CBI को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीबीआई ने इस मामले में रॉकी उर्फ राकेश रंजन को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक रॉकी इस गिरोह का किंगपिंग है जिसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. रॉकी को कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने 10 दिन की रिमांड पर लिया है. रॉकी को संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताया जा रहा है. शक है कि पेपर लीक मामले में इसकी अहम भूमिका थी.
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बीते मंगलवार को दो और आरोपियों सन्नी एवं रंजीत को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों में एक परीक्षार्थी है जबकि दूसरा एक अन्य परीक्षार्थी का पिता था. गया से रंजीत और नालंदा से सन्नी को पकड़ा गया था. बुधवार को इन आरोपियों की 6 दिनों की रिमांड CBI को मिली थी. इन्हीं से पूछताछ में रॉकी का लोकेशन मिला था.