राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम को पुलिस अन्य चार संदिग्धों के साथ शिलांग ले गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सोनम ने कथित रूप से अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
सबूतों के सामने ढह गई आरोपी
मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जब सोनम को घटना से जुड़े अहम सबूत दिखाए तो उसने खुद को संभाल नहीं पाया और हत्या में संलिप्तता स्वीकार कर ली। हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
जांच में हो सकते हैं और भी बड़े खुलासे
ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने बताया कि अभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कानूनी प्रक्रिया जारी है, जिससे पूछताछ की अधिक गुंजाइश नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि जांच के शुरुआती चरण में हैं और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई अहम राज़ सामने आ सकते हैं। एसपी विवेक सायम ने बताया कि सोनम को शिलांग लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास सोनम की भूमिका को लेकर पर्याप्त प्रारंभिक सबूत हैं, हालांकि उसकी संलिप्तता की पूरी तस्वीर जांच पूरी होने पर ही सामने आ सकेगी।
हत्या के बाद सोनम की संदिग्ध गतिविधियां
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पति की हत्या के बाद सोनम सबसे पहले गुवाहाटी गई और वहां से ट्रेन से 25 मई को इंदौर पहुंची। इंदौर में उसने कथित प्रेमी राज कुशवाहा से मुलाकात की और दोनों एक किराए के कमरे में ठहरे। इसके बाद राज ने सोनम को कार के जरिए उत्तर प्रदेश रवाना किया। योजना थी कि सोनम को फतेहपुर जिले के उसके गांव में रुकवाया जाएगा, लेकिन वह रास्ते में वाराणसी सहित कई स्थानों पर ठहरती रही।
गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण
सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज थाने में 9 जून की रात आत्मसमर्पण किया। इससे पहले उसने दावा किया था कि उसे नशीला पदार्थ देकर मेघालय से जबरन लाया गया, लेकिन पुलिस की जांच ने इस दावे को खारिज कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सोनम के अलावा राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को भी हिरासत में लिया है। सभी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया गया है।