आतंकी साजिश केस में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा और यूपी में छापेमारी

देशभर में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में तीन राज्यों में छापेमारी की है। एनआईए की टीमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुल 18 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। पंजाब के जालंधर और होशियारपुर के टांडा क्षेत्र सहित हरियाणा के करनाल और यूपी के दो स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

जालंधर में सुबह-सुबह कार्रवाई

पंजाब के जालंधर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में एनआईए ने एक संदिग्ध निखिल जोशी के आवास पर तड़के करीब 6 बजे दबिश दी। इस दौरान पंजाब पुलिस के जवान भी एनआईए के साथ मौजूद थे। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी ने औपचारिक रूप से जानकारी साझा नहीं की है।

हरियाणा में भी एनआईए का शिकंजा

हरियाणा के करनाल में एनआईए ने गली नंबर 19 में एक मकान पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, मकान का मालिक फिलहाल यूके में है और उसके द्वारा पंजाब के एक संदिग्ध को धनराशि स्थानांतरित की गई थी। इसी कड़ी में एनआईए ने यह कार्रवाई की।

बुड़लाडा में यूट्यूबर के घर छापा

पंजाब के मानसा जिले के बुड़लाडा कस्बे में एनआईए ने यूट्यूबर सुखबीर सिंह के आवास पर भी तलाशी ली। यूट्यूबर के न मिलने पर टीम ने घर में लगभग डेढ़ घंटे तक सर्च अभियान चलाया और दस्तावेजों की जांच के बाद परिजनों को संदेश दिया कि सुखबीर सिंह को एनआईए के चंडीगढ़ कार्यालय में पेश होना होगा। सूत्रों का कहना है कि एनआईए को यूट्यूबर और पाकिस्तान निवासी शहजाद भट्टी के बीच संदिग्ध बातचीत और चैट के प्रमाण मिले हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here