बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे से 12 जुलाई को पूछताछ करना चाहती है. मालवानी पुलिस स्टेशन ने राणे को इसके लिए नोटिस भेजा है. नितेश राणे ने दावा किया था की दिशा की मौत के पीछे बड़े लोगो नेताओं और मंत्रियों का हाथ है. नितेश ने दावा किया था कि दिशा की साजिश के तहत हत्या हुई थी. ऐसे में पुलिस नितेश से पूछताछ करेगी कि इस इस दावे का उनके पास क्या सबूत है?
दिशा ने आठ जून 2020 के दिन अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी. दिशा की मौत के बाद ही अभिनेता सुशांत की भी संदिग्ध मौत हुई थी. सीबीआई के मुताबिक दिशा ने 8 जून की रात को अपने फ्लैट पर अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें दिशा ने अपने दोस्तों के साथ जमकर ड्रिंक भी की थी. पार्टी खत्म होने के बाद वो अपने घर की बालकनी में खड़ी थी तभी अचानक नशे की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गईं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, जिस वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया था.
सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
दिशा की मौत से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये वीडियो उस रात उनकी बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा था, जिसमें दिशा अपने मंगेतर रोहन राय और दोस्तो के साथ पार्टी कर रही थी और वह बहुत खुश नजर आ रही थी. दिशा पार्टी में डांस भी कर रही थी. वीडियो में दिशा पर किसी भी तरह का तनाव नहीं दिख रहा था. दिशा के घरवालों ने इस केस में जांच की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने तब इसे आत्महत्या का मामला बताकर बंद कर दिया था.