अब तीनों सेनाओं को आदेश जारी कर सकेंगे सीडीएस चौहान, राजनाथ सिंह का बड़ा फैसला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक अहम निर्णय लेते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को तीनों सेनाओं—थल सेना, वायु सेना और नौसेना—को सीधे संयुक्त निर्देश देने की अनुमति प्रदान की है। यह फैसला सशस्त्र बलों के बीच समन्वय और संचालन दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अब तक तीनों सेनाओं को निर्देश अलग-अलग चैनलों से जारी होते थे, लेकिन इस नई व्यवस्था के तहत सीडीएस एकीकृत आदेश जारी कर सकेंगे, जिससे निर्णय प्रक्रिया अधिक संगठित और तेज़ होगी। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सीडीएस और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को इस आशय का अधिकार दे दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को पहला संयुक्त निर्देश भी जारी किया गया।

यह कदम ‘थिएटर कमान’ की अवधारणा को लागू करने की दिशा में एक ठोस पहल है। इस मॉडल में विभिन्न सैन्य इकाइयों को एक साझा क्षेत्रीय कमान के अंतर्गत लाकर उनका संचालन एकीकृत किया जाएगा, जिससे संसाधनों के उपयोग में अधिकतम प्रभावशीलता आ सके।

रक्षा मंत्रालय ने इसे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा परिवर्तन बताया है। मंत्रालय के अनुसार, इससे पारदर्शिता, कार्य-समन्वय और प्रशासनिक क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

फिलहाल तीनों सेनाएं अपनी-अपनी कमानों के अधीन कार्य करती हैं, लेकिन नए मॉडल के तहत इन्हें एकीकृत करके किसी विशेष क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी साझा तौर पर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here