‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिशन: तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभिषेक बनर्जी होंगे प्रतिनिधि

आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक रणनीति के हिस्से के रूप में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत गठित संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को नामित किया गया है। इस बात की पुष्टि खुद टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर की। पार्टी ने लिखा, “हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि ममता बनर्जी ने भारत की वैश्विक भूमिका को मज़बूत करने के इस प्रयास में अभिषेक बनर्जी को तृणमूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है।”

ब्रुसेल्स समेत 32 देशों का दौरा करेंगे प्रतिनिधि

इस बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से बैजयंत पांडा और रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, कांग्रेस से शशि थरूर, डीएमके की कनिमोझी और एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। यह प्रतिनिधि 32 देशों के साथ-साथ बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित यूरोपीय संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे।

पूर्व राजनयिक भी होंगे साथ

हर समूह में छह से आठ नेता होंगे, जिनकी सहायता के लिए एक अनुभवी पूर्व राजनयिक को भी नियुक्त किया गया है। कुल 51 प्रतिनिधियों में से 31 केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए से और 20 विपक्षी दलों से हैं। विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया है कि सभी सात प्रतिनिधिमंडलों में कम से कम एक मुस्लिम प्रतिनिधि मौजूद हो, जो या तो राजनेता हैं या पूर्व राजनयिक।

“एक मिशन, एक संदेश, एक भारत”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक मिशन, एक संदेश, एक भारत। जल्द ही सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाएंगे।”

इन प्रतिनिधिमंडलों में गुलाम नबी आज़ाद, एम. जे. अकबर, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन, सलमान खुर्शीद और एस.एस. अहलूवालिया जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, जो फिलहाल संसद के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए मिशन में उन्हें शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here