पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। जनरल द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर और अन्य संवेदनशील इलाकों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें आतंकी घटनाओं के बाद की स्थिति और आतंकियों के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।

इस दौरे में कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात सेना के वरिष्ठ कमांडर सेना प्रमुख को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। खासतौर पर आतंकवाद विरोधी अभियानों, सुरक्षा व्यवस्थाओं, और स्थानीय स्तर पर की जा रही निगरानी से जुड़ी बातें साझा की जाएंगी। सेना की श्रीनगर स्थित 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। ये दोनों अधिकारी छुट्टियां बिताने अपने परिवार के साथ कश्मीर आए थे। आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अचानक गोलीबारी कर दी थी, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए। इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है और हेलिकॉप्टर से निगरानी भी की जा रही है।

हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से स्थिति की पूरी जानकारी ली और दोनों के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई। बैठक में रक्षा मंत्री ने सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह भी उसी शाम दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले उन्होंने आईबी प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी।

सेना प्रमुख के इस दौरे को सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। केंद्र सरकार और सेना की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here