बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने भारी बहुमत हासिल किया है, जबकि महागठबंधन को करारा झटका लगा। राज्य की 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर एनडीए आगे दिख रही है। इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी-आर और जीतन राम मांझी की हम के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बीजेपी 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने विपक्ष को दी नसीहत
चुनाव नतीजों के बीच शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर विपक्षी नेताओं को अनचाही सलाह देते हुए कहा, “प्रिय विपक्षी नेताओं, अनचाही सलाह। देश की महिलाओं से बात करें, उनके बिना कोई विकल्प नहीं हो सकता।” प्रियंका का यह संदेश साफ करता है कि चुनाव में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
नीतीश सरकार ने खेला बड़ा दांव
इस बार बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया था। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई। इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।
योजना का असर और चुनावी जीत
योजना की पहली किस्त चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को मिल गई थी, जो इस चुनाव में एनडीए के पक्ष में निर्णायक साबित हुई। चुनावी रणनीति में महिलाओं पर फोकस करना और उनके हितों को प्रमुखता देना इस बार पार्टी की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का महिला सशक्तिकरण पर जोर
बीजेपी ने हर रैली में महिला मतदाताओं को केंद्र में रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बार-बार महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया, जिसके सकारात्मक असर अब चुनाव नतीजों में दिख रहा है।