राहुल का पीएम मोदी पर हमला: “खोखले भाषण देना बंद करें”

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को अब भाषणबाज़ी छोड़कर देश को सीधे जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने सवाल किया कि आतंकवाद के मुद्दे पर आखिर क्यों पाकिस्तान के दावे पर भरोसा किया गया?

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बीकानेर दौरे पर थे, जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दिमाग शांत रहता है, लेकिन उनके शरीर में गर्म लहू दौड़ता है। उन्होंने कहा, “मेरी नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है।” पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने महज़ 22 मिनट में दे दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद में बदलता है, तो उसका अंजाम क्या होता है।

इस बयान के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, “मोदी जी, खोखली बातें करना बंद कीजिए और बताइए:

  1. आपने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान के बयानों पर यक़ीन क्यों किया?
  2. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सामने आपने भारत के हितों की अनदेखी क्यों की?
  3. क्या आपका जोश सिर्फ़ कैमरों के सामने ही दिखता है? क्या आपने देश के सम्मान से समझौता कर लिया है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here