कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को सलाम किया है। राहुल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने को लेकर कहा कि त्यौहारों के समय भी अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में डटे और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे भारतीय जवानों को वह सलाम करते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो उसका डर व कमजोरी और भी स्पष्ट हो जाते हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘त्यौहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं। सेना के हर जवान को मेरा सलाम।’