राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और राज 13 दिन की न्यायिक हिरासत में

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नामजद आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई थी, जिसके आधार पर अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया।

इस संबंध में सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने जानकारी दी कि “जांच अधिकारी ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की अर्जी लगाई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।” अदालत ने दोनों को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए पुलिस को निर्देशित किया कि वह जांच आगे बढ़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here