बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

बेंगलुरु के जयनगर इलाके में एक महिला सवारी के साथ रैपिडो बाइक राइडर की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना उस समय हुई जब महिला ने राइड पूरी होने से पहले बाइक रुकवाने की मांग की और राइडर की लापरवाही से वाहन चलाने पर आपत्ति जताई। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राइडर ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी।

बताया जा रहा है कि बहस इसलिए भी बढ़ी क्योंकि महिला अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि चालक कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। विवाद उस वक्त और गहरा गया जब महिला ने किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राइडर ने उस पर हाथ उठा दिया।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद देखा जा सकता है कि सड़क पर मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी महिला की मदद नहीं की। थप्पड़ लगने के बाद महिला ने अंततः किराया चुकाया और वहां से चली गई।

पुलिस को शिकायत देने से किया इनकार, दर्ज हुई एनसीआर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। हालांकि, पुलिस ने गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) दर्ज कर ली है और घटना की जांच की जा रही है।

कर्नाटक में पहले से ही विवादों में बाइक टैक्सी सेवा

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में बाइक टैक्सी सेवाओं को लेकर पहले से कानूनी अनिश्चितता बनी हुई है। कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार के अस्थायी प्रतिबंध के निर्देश को बरकरार रखने के बाद बाइक टैक्सी संचालन पर फिलहाल रोक लगी हुई है।

इस निर्णय के बाद रैपिडो ने राज्य में अपनी बाइक टैक्सी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। अब ऐप में राइडिंग विकल्प की जगह ‘बाइक पार्सल’ डिलीवरी सेवा का विकल्प दिया जा रहा है।

मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स को झटका

रैपिडो के साथ-साथ ओला और उबर जैसे ऐप-आधारित परिवहन सेवाओं के लिए यह निलंबन एक बड़ा झटका है, जो विशेषकर बेंगलुरु जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में दोपहिया वाहन सेवा की बढ़ती मांग को पूरा कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here