सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज बंद, एसआईटी जांच तेज

कोलकाता। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षण गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं। कॉलेज की गवर्निंग बॉडी द्वारा 29 जून को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बीए एलएलबी और एलएलएम (ऑनर्स एवं सामान्य) की सभी कक्षाएं अगली सूचना तक बंद रहेंगी। इस दौरान छात्रों के लिए परिसर पूरी तरह से बंद रहेगा।

पुलिस ने कॉलेज के कई हिस्से किए सील

घटना की जांच के लिए गठित कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच के तहत कॉलेज परिसर के कई हिस्सों को सील कर दिया है। जिन स्थानों को सील किया गया है, उनमें गार्ड रूम, यूनियन रूम, एक शौचालय और कॉलेज का एक प्रवेश द्वार शामिल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन्हीं स्थानों पर पीड़िता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था।

चार आरोपी गिरफ्तार, छात्रों में रोष

इस मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें मुख्य आरोपी पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा के साथ दो अन्य वर्तमान छात्र और एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इस घटना को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखा गया है। हालांकि अस्थायी रूप से कॉलेज बंद होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन जांच और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

पूर्व से चल रही थी साजिश

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी छात्राओं को परेशान करते रहे थे। SIT को मिले शुरुआती सुरागों के अनुसार, आरोपी मोनोजीत मिश्रा, प्रतिम मुखर्जी और जैब अहमद ने पहले से पीड़िता को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। वे लंबे समय से कॉलेज में छात्राओं को भय और उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here