पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की सीमा पूरी तरह से नियंत्रित नहीं है, जिससे बाहरी लोगों की अनियंत्रित आवाजाही हो रही है। यह स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के परिसर में खुले में नमाज अदा की जा रही है, इसके बावजूद सुरक्षा घेरे को सुदृढ़ नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए यहाँ कड़ी निगरानी और सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है।
चीन और बांग्लादेश से जुड़ी कनेक्टिविटी का हवाला
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट का सीधा संपर्क चीन और बांग्लादेश जैसे देशों से है, ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है कि इसकी सीमाओं को तुरंत सील किया जाए और बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
नए रनवे चालू न होने पर उठाए सवाल
उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित दो नए रनवे अब तक चालू नहीं किए गए हैं, जबकि उनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि एक धार्मिक स्थल को रनवे से हटाने को लेकर देरी हो रही है, जो एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन के लिहाज से अनुचित है।
योग दिवस पर भी जताया विरोध
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनडीए और गैर-एनडीए शासित राज्यों ने इस दिन को मनाया, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने जानबूझकर इससे दूरी बनाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के बजाय बांग्लादेश का अनुसरण करती है।