तेलंगाना के पशम्यलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। मंगलवार सुबह ज़िला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि मलबा हटाए जाने के दौरान कई शव और बरामद किए गए हैं। अब तक घटनास्थल से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य का अंतिम चरण अब भी जारी है।
इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजनरसिम्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मंगलवार को दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह हादसा संभवतः केमिकल रिएक्शन की वजह से हुआ है।
गौरतलब है कि सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल मिश्रण और संचालन व प्रबंधन (O&M) सेवाएं प्रदान करती है।
Read News: भट्ट ने रचा नया कीर्तिमान, लगातार दूसरी बार बने भाजपा उत्तराखंड अध्यक्ष