काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर 2.23 करोड़ की लागत से तैयार लाइटिंग सेटअप का 9 जून को उद्घाटन

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक काचीगुडा रेलवे स्टेशन अब नए रंग-रूप में नजर आएगा। स्टेशन पर लगभग 2.23 करोड़ रुपये की लागत से भव्य लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी 9 जून को करेंगे। यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास की प्रक्रिया में भी शामिल है।

नई रोशनी व्यवस्था से यह स्टेशन केवल यात्री सुविधा का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि यह सांस्कृतिक और वास्तुकला के लिहाज से भी एक आकर्षण बन जाएगा। स्टेशन की खूबसूरती को उजागर करने वाली इस लाइटिंग से उसकी ऐतिहासिक पहचान और विरासत को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस परियोजना को पर्यटन मंत्रालय की मंजूरी मिली थी, जबकि निर्माण कार्य दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल द्वारा पूरा किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने जताई प्रसन्नता

इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जताते हुए लिखा कि तेलंगाना के गौरवशाली काचीगुडा स्टेशन पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम के लोकार्पण का अवसर प्राप्त होना सौभाग्य की बात है।

स्टेशन की खास बातें:

  • आधुनिक लाइटिंग पर 2.23 करोड़ रुपये का व्यय
  • ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी के लिए विशेष डिस्प्ले
  • ग्रीन स्टेशन को IGBC की प्लैटिनम रेटिंग प्राप्त
  • भारत का पहला डिजिटल पेमेंट अपनाने वाला रेलवे स्टेशन

1916 में हुआ था निर्माण

काचीगुडा स्टेशन की नींव 1916 में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम उस्मान अली खान के शासनकाल में रखी गई थी। ऐतिहासिक महत्व और पर्यावरण-अनुकूल संरचना के चलते यह स्टेशन देशभर में विशिष्ट स्थान रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इसके पुनर्विकास हेतु 474.29 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिससे यह स्टेशन आने वाले समय में आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here