अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण जारी, 99.9% कार्य पूरा

गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से इस चरण में हजारों वर्गमीटर में फैले अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह अभियान करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस दौरान कई बुलडोज़र और 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाए जा रहे धार्मिक ढांचे

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) जयपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि अभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ और अब तक 99.9% अतिक्रमण हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। शेष बचे कुछ धार्मिक ढांचों को हटाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बताया कि पूरी कार्रवाई कानून और पारदर्शिता के दायरे में रहकर की जा रही है।

शांति से हो रहा अभियान, स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

प्रशासन के अनुसार, अब तक की कार्रवाई बिना किसी तनाव और पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से की गई है। स्थानीय निवासियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है। यह अभियान सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कर जनहित में उपयोग के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

राजकोट में भी गिराई गईं अवैध संपत्तियाँ

इससे पहले राजकोट में भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। पुलिस, नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमों ने रईया गाम और रईया धार इलाकों में 60 से अधिक गैरकानूनी निर्माणों को ढहाया। यह अभियान गांधीग्राम-2 पुलिस थाना क्षेत्र में संचालित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here